देहरादून, जून 24 -- उत्तराखंड में सोमवार को भारी बारिश के बाद यमुनोत्री और बद्रीनाथ मार्गों पर अलग-अलग भूस्खलन की घटनाएं हुईं। इन घटनाओं में तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई तो वहीं, एक के लापता होने की खबर है और तीन अन्य घायल हो गए। इस वजह से चारधाम यात्रा भी बाधित हुई। यमुनोत्री मार्ग पर भैरव मंदिर से लगभग 1.5 किलोमीटर दूर नौ कैंची के पास शाम करीब 4 बजे भूस्खलन हुआ। बड़े-बड़े पत्थर पैदल रास्ते पर गिर गए, जिससे रेलिंग टूट गई और कई तीर्थयात्री फंस गए। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और स्थानीय पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। शाम को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के जवान भी बचाव कार्य में शामिल हो गए। मुंबई के एक तीर्थयात्री रसिक को मलबे के नीचे से चोटिल हालत में निकाला गया और जानकीचट्टी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती क...