उत्तरकाशी, जुलाई 18 -- 33 केवी लाइन के क्षतिग्रस्त होने से यमुनोत्री धाम सहित गीठ पट्टी के दर्जनों गांव में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। विद्युत विभाग के कर्मचारी लाइन को दुरुस्त करने में जुटे हैं। बिजली न होने के कारण क्षेत्र के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। विभागीय अधिकारियों ने विद्युत आपूर्ति जल्द सुचारु करने का आश्वासन दिया है। शुक्रवार को तड़के करीब 4 बजे यमुनोत्री क्षेत्र में हो रही बारिश से एक पेड़ कुथनौर के पास 33 केवी लाइन में गिर गया, जिससे लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे यमुनोत्री धाम सहित गीठ पट्टी के दर्जनभर गांव में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी। ऊर्जा निगम के सहायक अभियंता अजय सेमवाल ने बताया कि जैसे ही यमुनोत्री क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारु न होने की सूचना मिली तो तत्काल विभागीय कर्मचारी लाइन को ठीक करने में ज...