उत्तरकाशी, अप्रैल 24 -- यमुनोत्री धाम की यात्रा शुरू होने में अब महज एक सप्ताह का समय ही शेष रह गया है, लेकिन अभी तक यहां बीएसएनल का नेटवर्क बहाल नहीं हो सका है। जिस कारण यहां बीएसएनएल नेटवर्क वाले मोबाइल शो पीस बने हुए हैं। स्थानीय लोग एवं तीर्थ पुरोहित यमुनोत्री धाम में लगे बीएसएनएल के टावर को शीघ्र ठीक करने की मांग कर रहे हैं। देश विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों एवं स्थानीय लोगों की सुविधा हेतु यमुनोत्री धाम में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनल) द्वारा यहां टावर लगाया हुआ है, लेकिन टावर के बंद पड़े होने से बीएसएनल नेटवर्क के मोबाइल शो पीस बने हुए हैं। यमुनोत्री क्षेत्र में बीएसएनल का नेटवर्क नहीं होने से क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है तथा यहां शीघ्र बीएसएनल नेटवर्क को सुचारु करने की मांग कर रहे हैं। जिससे देश-विदेश से आने वाले ती...