उत्तरकाशी, अप्रैल 30 -- विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर देश विदेश के श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए। जिसके बाद यात्रा शुरू होते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु धामों की ओर रुख करने लग गए हैं, लेकिन जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं से यात्री खासे नाराज हैं। बुधवार को यमुनोत्री धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों को जानकी चट्टी में ही रोक दिया। इससे श्रद्धालु धाम को नहीं पहुंच पाए और दर्शन से वंचित रह गए। बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर यमुनोत्री धाम की यात्रा पर जाने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं को पुलिस ने यमुनोत्री धाम के अंतिम पड़ाव जानकीचट्टी में ही रोक दिया और सीमित श्रद्धालुओं को ही यमुनोत्री जाने दिया। जानकीचट्टी में इस तरह यात्रियों को रोके रखने से स्थानीय लोगों के साथ ही श्रद्धालुओं ने नाराजगी ...