उत्तरकाशी, मई 19 -- जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र बड़कोट की सयुंक्त टीम द्वारा हनुमान चट्टी पुल के समीप एक बंद मकान से 28 पेटी अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है। उक्त अवैध शराब आरोपी प्रदीप पंवार पुत्र प्रेम सिंह ग्राम निसणी मौके से फरार हो गया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि हनुमानचट्टी में बड़ी कामयाबी के साथ अवैध शराब के विरुद्ध जिलाधिकारी के निर्देशन में अभियान संपूर्ण जनपद में लगातार जारी है। बताया यात्रा प्रारम्भ होने से अभी तक 07 अभियोग पंजीकृत किये गए हैं जिनमें लगभग 300 लीटर शराब जब्त की गयी है और 28 पेटी अंग्रेजी शराब शामिल है। उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा। दबिश टीम में जिला आबकारी अधिकारी संजय क...