उत्तरकाशी, सितम्बर 30 -- तहसील बड़कोट के अंतर्गत गीठ पट्टी क्षेत्र के गांव में भालू के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। सोमवार रात को भालू ने राना गांव निवासी सोबत सिंह राणा की गाय के बछड़े को गांव के बीच से उठा कर ले गया। इस घटना से ग्रामीण दहशत में हैं। यमुनोत्री क्षेत्र के गीठ पट्टी के गांवों में ग्रामीण इन दिनों भालू के आतंक से परेशान हैं। भालू गांव में घुस कर ग्रामीणों की मवेशियों पर हमला कर रहा है और अब ग्रामीण इसलिए भी ज्यादा परेशान हैं कि यदि भालू गांव के बीच से बछड़े को उठा सकता है तो ग्रामीणों पर भी हमला कर सकता है। राना गांव निवासी सोबत सिंह राणा ने बताया है कि आज रात गांव के बीच से भालू ने उनके बछड़े को उठा ले गया। जब पता चला ग्रामीणों ने भालू को गांव से भगाया। इससे पहले भी फूलचट्टी, खरसाली क्षेत्र में ग्रामीणों के कई बछड़ों को भालू ने...