नई दिल्ली, मई 25 -- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को नीति आयोग की बैठक में पंजाब के लिए यमुना नदी के पानी की मांग की। उन्होंने हरियाणा के साल जल बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद और केंद्र द्वारा पंजाब के खिलाफ पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का भी मुद्दा उठाया। इतना ही नहीं मान ने नांगल बांध पर सीआईएसएफ की तैनाती का भी विरोध किया और केंद्र से इसे तुरंत हटाने की अपील की। नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिंल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आए मान ने केंद्र सरकार के पक्षपातपूर्ण व्यवहार पर भी चिंता जताई। मान ने अपनी मांग दोहराते हुए कहा कि पंजाब के पास किसी भी राज्य को देने के लिए अतिरिक्त पानी नहीं है। सरकार को सतलुज-यमुना लिंक नहर नहीं बल्कि यमुना सतलुज लिंक नहर का निर्माण करना चाहिए। पंजाब सीएम ने कहा, "सतलुज यमुना लिंक नहर की जगह ...