सहारनपुर, सितम्बर 4 -- रुपयों के लालच में कुछ युवक अपनी जान की परवाह किए बिना यमुना नदी के तेज बहाव में उतरकर बहकर आई लकड़ियां निकाल रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए छह लोगों को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि यमुना नदी से पानी के साथ बहकर आई लकड़ियों को निकालने वाले छह लोगों को हिरासत में लिया है। बताया कि दो व्यक्ति दिनेश पुत्र कश्मीरा तथा कश्मीरा पुत्र रामसुख जो कि गांव बहलोलपुर के निवासी हैं। पैसों का लालच देकर अन्य चार व्यक्तियों से यमुना नदी से लकड़ियां निकलवा रहे थे। आरोपियों के कब्जे से नदी से निकाली गई लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली बरामद की है। इसके अलावा कीरतपाल, इरफान अली, सदीक तथा शमशाद को भी हिरासत में लिय...