नोएडा, दिसम्बर 28 -- यमुना सिटी में देश-विदेश की कंपनियां करीब 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेंगी। जिनमें 95 हजार से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। यमुना प्राधिकरण ने इसके लिए 23 कंपनियों से समझौता किया है। जिनमें से पांच को भूमि का आवंटन चुका, जबकि 18 कंपनियों को जमीन देने के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआई) दिया गया है। इससे शहर में औद्योगिक विकास तेजी से बढ़ेगा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने जा रहा है। अगले महीने में इसके संचालन की संभावना है। इसके अलावा मेडिकल डिवाइस पार्क, अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी, बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट, फिनटेक सिटी, टाय पार्क, अपेरल पार्क समेत कई अन्य विकास परियोजनाओं के लिए यीडा क्षेत्र का आकर्षण का केंद्र बन हुआ है। यहीं कारण है कि पिछले कर...