नोएडा, जून 30 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बनाने का मौका मिलेगा। इसके लिए संस्थागत श्रेणी में छोटे और बड़े 15 भूखंडों की योजना निकाली गई है। योजना के अनुसार 31 जुलाई शाम पांच बजे तक आवेदन का मौका मिलेगा। प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि सोमवार को संस्थागत भूखंडों की योजना शुरू की गई। शहर में 12वीं तक के स्कूल बनाने के लिए 10 भूखंडों की योजना निकाली गई है। ये भूखंड सेक्टर 17, 18, 20 और 22ई में होंगे। इनमें चार भूखंड 8000 वर्गमीटर, एक भूखंड़ 8400 वर्गमीटर, एक 9400 वर्गमीटर, तीन 10115 वर्गमीटर और एक 14100 वर्गमीटर का है। इसके अलावा प्राधिकरण ने विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, डिग्री कॉलेज, पीजी कॉलेज, मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, इंजीनियरिंग कॉलेज, स्पोर्ट कॉलेज और इंटीग्रेटेड रेजिडेंशिय...