नोएडा, दिसम्बर 8 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना सिटी में बिजली के उपकरण तैयार होंगे। इसके लिए यमुना विकास प्राधिकरण (यीडा) ने मिंडा कॉरपोरेशन लिमिटेड को सेक्टर-10 में 23 एकड़ भूमि का आवंटन कर दिया है। कंपनी शहर में 522.27 करोड़ का निवेश करेगी। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि भूमि का आवंटन पत्र मिंडा कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक आकाश मिंडा को सौंपा गया। मिंडा फार्च्यून 500 हंड्रेड कंपनी में शामिल है, जिसके चलते कंपनी को उत्तर प्रदेश शासन की इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पालिसी के अंतर्गत सब्सिडी दी गई है। इस परियोजना के तहत कंपनी करीब 48 लाख यूनिट तारों के बंडल एवं बिजली में इस्तेमाल होने वाले अन्य उपकरण का उत्पादन करेगी। परियोजना पर करीब 522.279 करोड़ का निवेश किया जाएगा। परियोजना की स्थापना से क्षेत्र म...