नोएडा, दिसम्बर 17 -- -यमुना विकास प्राधिकरण ने वंडर लैंड फूड्स कंपनी को एलओआई जारी किया ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना सिटी में नट्स और ड्राई फ्रूट की प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित होगी। इसके लिए यमुना विकास प्राधिकरण ने वंडरलैंड फूड्स कंपनी को सेक्टर-8डी में तीस हजार वर्गमीटर भूमि देने के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआई) जारी किया है। प्राधिकरण के सीईओ आरके सिंह ने बताया कि वंडरलैंड फूड्स भारत के प्रीमियम नट्स एवं ड्राई फ्रूट उद्योग में एक है। व्यवसाय के लिए कंपनी ने प्रदेश सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके अंतर्गत कंपनी प्राधिकरण क्षेत्र में लगभग Rs.240 करोड़ के निवेश से ग्रीनफील्ड नट्स एवं ड्राई फ्रूट की प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना करेगी। आशा वेंचर्स फंड-1 तथा ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट पीएलसी (यूनाइटेड किंगडम सरकार...