नोएडा, नवम्बर 10 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में ट्रैक्टर बनाने की इकाई लगेगी। इसके लिए यमुना विकास प्राधिकरण (यीडा) ने न्यू होलैंड कंपनी को 100 एकड़ भूमि के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआई) जारी कर दिया। यहां टैक्टर के इंजन समेत अन्य उपकरण तैयार होंगे। यीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट के पास निवेश के लिए कई कंपनियां आगे आ रही हैं। सोमवार को ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी न्यू होलैंड ने भी क्षेत्र में अपनी इकाई लगाने के लिए 100 एकड़ भूमि की मांग की। कंपनी क्षेत्र में 5000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे हजारों युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। कंपनी को सेक्टर-8डी में भूमि देने पर सहमति बन गई है, जिसके बाद प्रस्ताव को इन्वेस्ट यूपी भेजा गया है, यहां से अनुमत...