ग्रेटर नोएडा, नवम्बर 13 -- यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में जेवर एयरपोर्ट के पास आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) लोगों के लिए प्रस्तावित 30 मीटर के भूखंडों का आकार बढ़ाने की तैयारी है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के अधिकारी ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए काफी समय पहले 30 मीटर भूखंडों की योजना शुरू करने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। यह प्रस्ताव बोर्ड में भी पास हो चुका है, लेकिन अब तक यह योजना शुरू नहीं हो पाई है। इसका कारण अब सामने आया है कि 30 मीटर का भूखंड ज्यादा छोटा है। प्राधिकरण स्तर पर इस भूखंड का आकार 40 या फिर 50 मीटर तक करने की कवायद शुरू की गई है। 50 मीटर तक के भूखंड पर मकान का फ्रंट बेहतर बन सकेगा। इससे सेक्टर और शहर की सुंदरता भी बरकरार रहेगी। प्राधिकरण के अनुसार इन भ...