ग्रेटर नोएडा, अप्रैल 23 -- यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में आवंटियों को भूखंड की वास्तविक लोकेशन और वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ऑनलाइन मिलेगी। इसके लिए प्राधिकरण 'यीडा वन मैप' पोर्टल जून में लॉन्च करने जा रहा है। यमुना प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि यह पोर्टल गुरुग्राम की नियो-जियो कंपनी विकसित कर रही है। कंपनी ने सेक्टर-16, 21, 24, 24ए, 28, 29, 32, 33, 17ए का जियोग्राफिकल सर्वेक्षण कर 11 महीनों में डाटा जुटाया है। इसमें प्रत्येक आवासीय, औद्योगिक, संस्थागत और ग्रुप हाउसिंग भूखंड की सही लोकेशन के साथ-साथ वहां मौजूद सड़क, सीवर, जल, बिजली और गैस आपूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी शामिल है। पोर्टल की खास बात यह है कि इससे न सिर्फ भूखंडों की वर्तमान स्थिति की जानकारी मिलेगी, बल्कि शहर में बीते 10 वर्षों में आए भौगोलिक और ...