ग्रेटर नोएडा। आशीष धामा, अक्टूबर 13 -- यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में भी दिल्ली के कनॉट प्लेस की तर्ज पर सेंट्रल कॉमर्शियल पार्क बनेगा। करीब पांच सेक्टरों की एक हजार हेक्टेयर जमीन पर विकसित होने वाले इस पार्क की लंबाई 4 किलोमीटर और चौड़ाई 500 मीटर तक होगी। प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि यह सेंट्रल कॉमर्शियल पार्क सेक्टर-15बी, 15सी, 35, 12 और 34 में प्रस्तावित है। मास्टर प्लान-2041 के तहत कॉमर्शियल पार्क विकसित करने का खाका तैयार किया जा रहा है। पार्क की एक हजार हेक्टेयर में सिर्फ 478.35 हेक्टेयर में वित्तीय संस्थान, कॉरपोरेट ऑफिस, बिजनेस हब, बैंक, हॉस्टल, कल्ब, कैफे, रेस्त्रां, मॉल एवं शॉपिंग सेंटर समेत अन्य कॉमर्शियल गतिविधि होगी। कुछ स्थानों पर आवास भी बनेंगे। परियोजना के लिए अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से सलाह ली जाएगी। अधिकारियों ...