आशीष धामा। ग्रेटर नोएडा, अक्टूबर 8 -- यमुना प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में हाईटेंशन विद्युत लाइन, दूरसंचार और इंटरनेट केबल भूमिगत होंगी। शहर पूरी तरह वायरलेस रहेगा। इससे ना सिर्फ सेवाएं निर्बाध होंगी, बल्कि शहर की सुंदरता भी बनी रहेगी। इसके लिए भूमिगत नेटवर्क तैयार किया जाएगा, जिसके लिए अलग से डक्ट बनेंगे। प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि जिले के लिए सबसे बड़ा एक्सचेंज नोएडा सेक्टर-62 में है, जो यीडा फेज-1 के कुछ हिस्सों को शुरुआती चरण में सेवा दे सकता है। शेष क्षेत्रों के लिए एक नया ट्रंक एक्सचेंज बनाया जाएगा, जो भविष्य की सभी टेलीकॉम जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होगा। ये ट्रंक एक्सचेंज इतना बड़ा होगा कि वह फेज-1 यानी जेवर और बुलंदशहर में विकसित होने वाले शहर की पूरी आबादी को सेवा दे सके। बिजली और दूरसंचार विभाग का लक्ष्य शहर को वायरलेस ...