नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। यमुना की सफाई के लिए 32 उच्च क्षमता वाली मशीनों को उतारा जाएगा। यमुना सफाई की शुरुआत नजफगढ़ ड्रेन से होगी। इससे प्रदूषण के स्रोत को प्रदूषण करने से रोका जाएगा। समय से काम पूरा करने के लिए तकनीक के जरिए इनकी मॉनिटरिंग की जाएगी। सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि यमुना पर प्रतीकात्मक प्रयास नहीं निरंतर काम करने की जरूरत है। यमुना की सफाई के दौरान प्रमुख नालों की मशीनों से सफाई की जाएगी। चरणबद्ध तरीके से अन्य नालों की भी सफाई होगी। इन मशीनों को इस तरह लगाया जाएगा कि सफाई के साथ डी-सिल्टिंग, जलकुंभी और खरपतवार हटाने का काम साथ ही हो सके। इन्हें दुर्गम और जलभराव वाले क्षेत्रों में भी सफाई के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। चरणबद्ध तरीके से सफाई करने के लिए...