पौड़ी, अक्टूबर 8 -- पत्रकारिता के मौन साधक और नागरिक मंच पौड़ी के संस्थापक ललित मोहन कोठियाल की पुण्यतिथि पर नागरिक कल्याण समिति पौड़ी और स्व. उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट द्वारा संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। कार्यक्रम के तहत ललित मोहन कोठियाल स्मृति वाटिका में पौधरोपण और सफाई कार्य किया गया। दोनों संगठनों के निरंतर प्रयासों से शहर के मध्य देवदार, बांज जैसे पेड़ों सहित फलदार वृक्ष की एक मिश्रित वाटिका विकसित हो चुकी है। इसके बाद जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल वितरण किए गए। वहीं, डीएवी इंटर कॉलेज पौड़ी में आयोजित समारोह में ललित मोहन कोठियाल के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में पौड़ी नगर के विभिन्...