कौशाम्बी, जुलाई 21 -- मंझनपुर, संवाददाता। संदिग्धदशा में लापता हुई कौशाम्बी थाना क्षेत्र के हिसामबाद गांव की चार वर्षीय दिव्यांशी की तलाश अब यमुना में शुरू कर दी गई है। एसडीआरएफ के साथ पीएसी के गोताखोर भी बुलाए गए हैं। संयुक्त टीमों ने सोमवार को यमुना में करीब 40 किमी तक खोजबीन की। हालांकि, शाम तक सफलता नहीं मिल सकी। उधर, प्रकरण में लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर उर्मिला सिंह को निलंबित करने के बाद एसपी ने उप निरीक्षक केके यादव को कौशाम्बी थाने की कमान सौंप दी है। कौशाम्बी थाना क्षेत्र के हिसामबाद निवासी मुकेश कुमार पुत्र अमरनाथ ने बताया कि 16 जुलाई की दोपहर उसकी चार साल की बेटी दिव्यांशी घर के समीप खेल रही थी। इसी दौरान वह संदिग्धदशा में लापता हो गई थी। मामले की शिकायत स्थानीय थाने की इंस्पेक्टर उर्मिला सिंह से की गई तो उन्होंने सुनवाई करन...