शामली, जून 6 -- गंगा दशहरा पर स्नान के दौरान झिंझाना के बिडौली और कैराना में यमुना नदी में दो किशोर डूबने लगे तो वहां पर तैनात गोताखोरों ने उन्हें बचा लिया। पुलिस प्रशासन द्वारा गंगा दशहरा को देखते हुए पहली बार सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ के जवानों को भी तैनात किया था। एनडीआरफ की टीम को गाजियाबाद से पहले ही बुलवा लिया गया था। गंगा दशहरा पर कैराना में यमुना नदी में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इसी दौरान पानीपत के रेतीवाला चौक मॉडल टाउन से आए 16 वर्षीय विजय पुत्र मोहर सिंह व पानीपत के खत्ता चौक निवासी 17 वर्षीय कपिल पुत्र सुरेश नहाते नहाते बेरिकेटिंग से बाहर पहुंच गए। वहां पानी अधिक होने के कारण दोनों की डूबने। उन्हें डूबता देख श्रद्धालुओं ने शोर मचाया तो वहां मौजूद गोताखोर साजिद व मुस्तकीम उर्फ बिल्लू ने तुंरत नदी में छलाग लगा दी। उ...