गंगापार, अगस्त 28 -- यमुना में चौथी बार उफान आने से तराई के गांवों में बसे गांवों में फिर से हड़कंप मच गया हैं। लोग यमुना के बाढ़ को लेकर फिर से हैरानी में पड़ गए हैं। इस बार की बारिश में लगातार चौथी बार यमुना की बाढ़ से ग्रामीणों की नीद उड़ गई हैं। बीते दिनों आई बाढ़ की त्रासदी को भूल किसी तरह तराई के लोगों की जिंदगी बहाल हो रही थी कि तीन दिन पूर्व से अचानक यमुना में बढ़े जल ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है। बाढ़ इलाके के कंजासा गांव के पिछले दिनों प्रभावित हुए लोगों की जिंदगी अभी पटरी पर आने वाली ही थी कि फिर से यमुना के प्रवाह ने उनकी सांसे रोक दी है। कंजासा, बीकर, देवरिया,मोहिनी का पूरा आदि कई गांवों के किसानों की सैकड़ों बीघा धान और बाजरे सहित परवर आदि की खेती बाढ़ के पानी से नष्ट हो गई थी । बाढ़ का पानी हटने के बाद कुछ फसलों को बच...