बागपत, अगस्त 16 -- पानीपत-दादरी के बीच बागपत होते हुए दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया को जा रही गेल इंडिया की गैस पाइपलाइन मवीकलां गांव के पास यमुना में तेज धमाके के साथ फट गई, जिससे आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया। यमुना में 30 से 35 फीट ऊंचे पानी के फव्वारे की तरह बड़ी मात्रा में गैस का रिसाव होने लगा। लोगों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया, तो अधिकारी मौके पर पहुंचे और सेफ्टी वॉल्व से गैस की आपूर्ति बंद की। गुजरात के जामनगर से पानीपत तक गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी गेल कम्पनी की गैस पाइपलाइन बिछी हुई है। इस मुख्य लाइन में दादरी से बागपत में गौना से दिल्ली के बवाना स्थित इंडस्ट्रियल एरिया के लिए सब लाइन बिछवाई हुई है। यह गैस पाइपलाइन मवीकलां गांव खादर से होते हुए यमुना नदी को पार करते हुए दिल्ली के बवाना जा रही है। शनिवार की सु...