मथुरा, सितम्बर 28 -- मथुरा। थाना जमुनापार अंतर्गत यमुना पुल से गृह क्लेश से परेशान राया क्षेत्र निवासी वृद्ध ने लटक कर कूदने का प्रयास किया, तभी वहां होकर गुजर रहे युवकों ने वृद्ध को पकड़ कर निकाल कर पुलिस को सौंपा। इस दौरान पुलिस ने परिजनों को बुला समझा-बुझा कर घर भिजवाया। इसका वीडियो वायरल हो गया। रविवार सुबह करीब सात बजे जमुनापार क्षेत्र स्थित यमुना पुल पर पहुंचे वृद्ध ने अपने कपड़े उतारे और वह यमुना के पुल से लटक कर कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया, तभी वहां होकर जा रहे युवकों ने उन्हें देख बिना समय गंवाये वृद्ध को पुल से कूदते समय पकड़ लिया। इस दौरान अन्य लोगों ने पहुंच कर पुल से लटके वृद्ध को खींच कर निकलवाया और जमुना ब्रिज पैंठ स्थित पुलिस चौकी लक्ष्मीनगर ले जाकर पुलिस के सुपुर्द किया। इस दौरान पुल से लटकते हुए वृद्ध का वीडियो ...