फिरोजाबाद, नवम्बर 20 -- थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र में डूबे युवक का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस व टीमों ने गुरुवार को काफी दूर तक उसकी तलाश की। तीन दिन पूर्व बरकतपुर निवासी हरिशंकर ने गृह कलह के चलते मंगलवार को शंकरपुर के समीप यमुना में छलांग लगा दी। उसी दिन से उसकी यमुना में तलाश की जा रही है। एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की टीमों ने बुधवार व गुरुवार को उसकी काफी तलाश की। पुलिस तथा दोनों टीमों ने बटेश्वर तक युवक की तलाश की। काफी तलाश के बाद भी पुलिस को तीसरे दिन भी निराशा ही हाथ लगी। रात होते ही राहत कार्य रोक दिया। युवक के परिवारजन व काफी लोग पूरे दिन मौके पर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...