मथुरा, नवम्बर 6 -- थाना शेरगढ़ अंतर्गत गांव सेही के समीप यमुना में नहाते समय डूबे युवक का शव बुधवार को यमुना किनारे जैंत क्षेत्र में मिला। परिजनों द्वारा युवक की शिनाख्त बॉबी के रूप में करने पर शेरगढ़ पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। बताते चलें कि रविवार को गांव सेही निवासी युवक बॉबी गांव के बाहर यमुना में स्नान करने गया था। नहाते समय तेज बहाव में आने के चलते पानी में डूब गया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों से तलाश कराई गयी लेकिन उसका पता न चल सका। प्रभारी निरीक्षक शेरगढ़ प्रदीप कुमार ने बताया कि बुधवार को पुलिस तलाश करा रही थी तभी जैंत क्षेत्र में गांव बरहरा-रासौली के मध्य यमुना किनारे युवक का शव दिखाई दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बुलाया। उसकी शिनाख्त परिजनों द्वारा बॉबी के रूप में करने पर शव का पंच...