शामली, अप्रैल 29 -- गत दिवस यमुना नदी में डूबे तीनों मजदूरों के शव सुबह 11 बजे तक भी नहीं मिले, तो परिजनों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने यमुना ब्रिज चौकी पर पहुंचकर हंगामा किया। इस दौरान चौकी के सामने हाईवे को जाम कर दिया और महिलाएं बीच सड़क पर बैठ गई। कोतवाली प्रभारी ने परिजनों को आश्वासन दिया। सर्च अभियान के लिए गोताखोरों की संख्या बढ़ाने पर परिजन शांत हुए। रविवार शाम करीब चार बजे श्यामू, राकेश, पिंटू, राजेश, अजय व सूरज निवासीगण गांव कंडेलगंज जनपद गोंडा हाल निवासी वीरनगर कॉलोनी उग्राखेड़ी मोड के निकट पानीपत यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर स्थित यमुना नदी में नहाने के लिए आए थे। वह पानीपत में दरी बनाने की फैक्ट्री में मजदूरी करते थे। यमुना में नहाने के दौरान श्यामू (19), राकेश (24) व पिंटू (30) गहरे कुंड में समा गए थे, जबकि उनके तीनों साथियों ने क...