चित्रकूट, मई 7 -- चित्रकूट। संवाददाता राजापुर थाना क्षेत्र के रुपौली गांव के समीप शिव मंदिर के पास अज्ञात 60 वर्षीया वृद्धा की संदिग्ध परिस्थितियों में यमुना में डूबने से मौत हो गई। मंगलवार को अपरान्ह बाद नदी में किनारे शव उतराता हुआ ग्रामीणों ने देखा तो चौकीदार को अवगत कराया। चौकीदार की सूचना पर मौके में पुलिस पहुंची। थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने बताया कि आसपास के गांवों के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए गए, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है। शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में सूचना भेजी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...