नई दिल्ली, जनवरी 28 -- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बिजवासन विधानसभा क्षेत्र में आप उम्मीदवार सुरेंद्र भारद्वाज के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली में अमोनिया की मात्रा बढ़ने के मसले पर भाजपा को निशाने पर लिया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज भाजपा ने अपनी गंदी राजनीति की सारी सीमाएं पार कर दी। दिल्ली में पीने का पानी हरियाणा और यूपी से आता है। हरियाणा से यमुना के जरिये जबकि यूपी से गंगा के जरिए पीने का पानी आता है। केजरीवाल ने यमुना में जहर वाले दावे को दोहराते हुए कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने उनको बदनाम करने के लिए यमुना के पानी में जहर मिला दिया। अभी अभी चुनाव आयोग ने हरियाणा को चिट्ठी लिखी है। ये (भाजपा) मुझे बदनाम करना चाहते थे कि यदि दिल्ली में लोग मर गए तो केजरीवाल के सर पे दोष मढ़ द...