हमीरपुर, नवम्बर 2 -- हमीरपुर, संवाददाता। जनपद की नदियों में मानकविहीन जाल व मत्स्य आखेट में नियमों की अनदेखी के चलते देसी प्रजाति की रोहू, कतला और नैन मछलियां गायब हो रही हैं। मत्स्य विभाग कल सोमवार को यमुना नदी में इन देसी प्रजाति की मछलियों के दो बच्चों को छोड़ेगा ताकि नदियों में इन प्रजातियों का अस्तित्व बचा रहे। बता दें कि जनपद में मत्स्य आखेट के लिए यमुना व बेतवा नदी में मछुवारों को जलधारा के पट्टे आवंटित किए जाते हैं। मत्स्य आखेट के लिए गाइड लाइन निर्धारित है ताकि मत्स्य संपदा का नुकसान न हो और मछुवारे अपना आखेट कर जीविकोपार्जन कर सकें। इसके लिए साफ निर्देश है कि जो जाल बनाया जाता है वह तीन व चार अंगुल का ही रहेगा ताकि छोटी मछली किसी भी हालत में न फंस सकें। मगर इन निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है। यही नहीं गाइड लाइन में साफ कहा गया ह...