कानपुर, अगस्त 27 -- कानपुर देहात, संवाददाता। जिले की दक्षिणी सीमा पर उफनाई यमुना नदी के जल स्तर में गुरूवार दोपहर बाद से गिरावट शुरू हो गई।इससे यमुना-सेंगुर के संगम स्थल वाले गांवों के ग्रामीणों ने बाढ़ का खतरा टलने से राहत की सांस ली है,लेकिन अभी भी यहां के लोगों की परेशानियां दूर नहीं हो पाई हैं। आढ़न-पथार गांव के रास्ते में पानी भरे होने से लोगों को आवागमन के लिए अभी भी नावों का सहारा लेना पड़ रहा है। पिछले तीन दिन पहले यमुना नदी के उफनाने के बाद इसका पानी उल्टा सेंगुर नदी में घुसने से आढ़न-पथार के रास्ते में पांच फुट तक पानी भर गया था। जबकि इन दोनों गांवों के साथ ही मुसरिया,पड़ाव, कुंभापुर,नयापुरवा, नगीना, भुंडा व चपरघटा आदि गांवों में भी बाढ़ का खतरा बन गया था। बुधवार से यमुना के जलस्तर में दो सेमी की रफ्तार से गिरावट शुरू हो गई। इससे बाढ़ ...