प्रयागराज, अगस्त 5 -- नैनी के नए पुल से सोमवार देर रात युवती मोहिनी को यमुना में धक्का देने के मामले में नया मोड़ आ गया है। मोहिनी एक बच्चे की मां है और आगरा से प्रयागराज अपनी सहेली के घर आई थी। हालांकि पुलिस हिरासत में लिए गए दोनों युवकों ने पुल पर सेल्फी लेने के बाद मोहिनी के खुद ही यमुना में छलांग लगाने की बात कही है। फिलहाल पुलिस ने मोहिनी के पति को सूचना दी है। दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र के धनौली निवासी रितेश सिंह की पत्नी 25 वर्षीय मोहिनी उर्फ संध्या तीन दिन पहले प्रयागराज के अलोपीबाग चुंगी के पास अपनी सहेली के घर आई थी। पुलिस के अनुसार, दारागंज निवासी सुहैल सिंह पटेल के माध्यम से चाका नैनी निवासी यश प्रजापति से मोहिनी की मुलाकात हुई थी। मोहिनी सोमवार की शाम यश के साथ बाइक से घूमने निकली थी। देर रा...