शामली, अक्टूबर 5 -- पत्नी के प्रेमी संग फरार होने से क्षुब्ध होकर चार बच्चों के साथ यमुना नदी में छलांग लगाने वाले सलमान का शव 48 घंटे बाद बागपत जिले के टांडा के निकट से बरामद हुआ। इसके अलावा बड़ी बेटी का शव भी मिला। हालांकि, अभी तीन बच्चों का कोई सुराग नहीं लग पाया है, जिनकी प्राइवेट गोताखोर एवं फ्लड पीएसी के जवान तलाश में जुटे हुए हैं। सलमान निवासी मोहल्ला अफगानान हाल निवासी मोहल्ला खैलकलां निवासी सलमान का बीते गुरुवार को अपनी पत्नी खुशनुमा के बीच हुए विवाद हुआ था। इसके बाद पत्नी अपने कथित प्रेमी साबिर निवासी गांव जौला थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर के साथ फरार हो गई थी। पत्नी की बेवफाई से दुखी सलमान ने शुक्रवार को बेटी महक (11 वर्ष), शिफा (5 वर्ष), अयान (3 वर्ष) व आठ माह की बेटी इनायशा के साथ हरियाणा की ओर जाने वाले यमुना पुल के पार हरिया...