प्रयागराज, सितम्बर 27 -- प्रयागराज, संवाददाता। कीडगंज में शनिवार को एक युवती नए पुल से यमुना में कूद गई। घटनास्थल के पास ही मौजूद पीएसी के जवानों ने उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इलाज के लिए उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुबह 10.30 बजे के करीब नैनी में खान चौराहा निवासी 28 वर्षीय युवती नए पुल से नदी में कूद गई। उसके कूदते देख आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो पुल के नीचे तैनात पीएसी के जवान मोटर बोट से उसके पास पहुंचे और पानी से बाहर निकाला। कीडगंज पुलिस युवती को पास ही स्थित एक निजी अस्पताल ले गई,जहां उसे भर्ती किया गया। युवती के पास मिले कागजात से पुलिस ने उसके घरवालों को सूचना दी तो वह अस्पताल पहुंचे। युवती ने जान देने की कोशिश क्यों की, इस बारे में परिजन भी कुछ नहीं बताए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...