उरई, मई 10 -- सिरसाकलार। सिरसाकलार थाना क्षेत्र के टिकरी गांव के बाहर यमुना नदी में बुधवार को कूदी किशोरी का शव गुरुवार रात जीतामऊ के पास शव उतराता मिला। जिससे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोरी ने अपनी बड़ी बहन से झगड़ा होने के बाद नदी में छलांग लगा दी थी और तभी से उसकी तलाश की जा रही थी। बुधवार सुबह आठ बजे सिरसाकलार थाने के टिकरी गांव के गिरन्द्र की 16 वर्षीय बेटी संध्या और 14 वर्षीय सोनी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस बात पर गुस्से में छोटी बहन सोनी दो किलोमीटर दूर यमुना नदी में जाकर छलांग लगा दी थी जबकि घर से पिता किसी काम से बाहर गए थे। शाम को जब सोनी घर नहीं पहुंची तब परिजनों ने खोजबीन की थी। इस दौरान चरवाहों ने किशोरी द्वारा नदी में छलांग लगाने की बात बताई गई और नदी किनारे किशोरी की चप्पल भी पड...