गंगापार, जुलाई 16 -- घूरपुर से लालापुर क्षेत्र के यमुना की तराई वाले गांवों के अंदर उफनाई यमुना की सूचना पर जहां तराई के गांवों के लोगों में बाढ़ को लेकर हड़कम्प मचा हुआ है। वहीं यमुना में बाढ़ की सूचना पर स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो चुका है। बाढ़ की सूचना पर बुधवार की दोपहर एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम राजस्व कर्मियों को साथ ले घूरपुर के कंजासा और लालापुर के मझियारी आमद चायल गांव का स्थलीय निरीक्षण किया। इस बीच एसडीएम बारा ने यमुना के बढ़ते पानी को देख तराई के गांवो के लोगों को सावधान रहने के लिए अलर्ट किया। लोगों से अपील की गई है कि इस संभावित भयावह स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन के साथ ग्रामीणों की भी जिम्मेदारी है कि वे भी बाढ़ पर नजर रखे और कोई खतरा समझ में आये तो समय से प्रशासन को सूचित करें। साथ ही संभावित बाढ़ क्षेत्रों में बाढ़ चौकियों को स्थ...