मथुरा, मई 28 -- गंगा दशहरा को देखते हुए नगर निगम मथुरा-वृंदावन ने मंगलवार को एक और पोकलेन मशीन यमुनाजी में उतार कर गाद की सफाई का काम तेज कर दिया। यह पोकलेन विश्राम घाट पर उतारी गयी है, जबकि दूसरी पोकलेन मशीन से बंगाली घाट की ओर से सफाई कराई जा रही है। बताते चलें कि नगर आयुक्त जग प्रवेश ने गंगा दशहरा से विश्राम घाट से बंगाली घाट के बीच होने वाले महास्नान को देखते हुए घाटों की तली में जमी गाद की सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए सोमवार को बंगाली घाट पर पोकलेन उतारी गयी थी, जबकि मंगलवार को एक बड़ी पोकलेन मशीन से विश्राम घाट के सामने सफाई शुरु करा दी गयी। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. गोपाल बाबू गर्ग ने बताया कि गंगा दशहरा से पूर्व यमुना की तली से गाद को पूरी तरह साफ कर दिया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को स्नान करने में किसी भी तरह की दिक्कत न...