ग्रेटर नोएडा, सितम्बर 5 -- यमुना प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र के 29 गांव आदर्श बनेंगे। इसके लिए प्राधिकरण ने तैयारी तेज कर दी है। इनमें सड़क, सीवर, बिजली और डिजिटल लाइब्रेरी समेत अन्य आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। प्राधिकरण डीपीआर के तहत इन गांवों में काम कराएगा। प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि यीडा क्षेत्र के 29 गांवों को आदर्श बनाने के लिए डीपीआर तैयार कराई गई थी, इनमें से नौ गांवों का काम लगभग पूरा हो गया है। हालांकि, प्राधिकरण ने अब तक कार्यों की गुणवत्ता की जांच नहीं की। गांवों में डीपीआर के तहत ही कार्यों की गुणवत्ता को परखा जाएगा, इसका विवरण मांगा गया है। इन सभी गांवों के विकास कार्य पर करीब 350 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 20 गांवों को स्मार्ट विलेज बनाने की कवायद तेज वहीं, अन्य 20 गांवों को स्मार्ट विलेज बनाने की कवायद भी तेज कर दी ह...