ग्रेटर नोएडा, अक्टूबर 16 -- यमुना पुश्ते पर बनने वाले एलिवेटेड रोड को लेकर दीवाली बाद शासन स्तर पर बैठक होगी। सिंचाई विभाग ने एलिवेटेड रोड बनाने के लिए करीब तीन महीने बाद भी एनओसी नहीं दी है। ऐसे में इस परियोजना में मंजूरी की प्रक्रिया में देरी हो रही है। यमुना पुश्ते पर नोएडा के सेक्टर-94 गोलचक्कर के पास से एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी। यह सेक्टर-150 तक बनेगा। वहां से यमुना और नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे से इसे जोड़ा जाएगा। एलिवेटेड रोड बनाने को लेकर नोएडा प्राधिकरण निर्णय ले चुका है। पुश्ते की जमीन सिंचाई विभाग का हिस्सा है। ऐसे में बिना सिंचाई विभाग की अनुमति के यहां कोई काम नहीं हो सकेगा। नोएडा प्राधिकरण ने करीब तीन महीने पहले एनओसी मांगने के लिए सिंचाई विभाग को पत्र लिखा था। इसके अलावा मौखिक रूप से भी बात की थी। सिंचाई विभाग ने इसके बावजूद ए...