औरैया, मई 24 -- औरैया, संवाददाता। औरैया और जालौन जिले को जोड़ने वाला शेरगढ़ घाट का यमुना नदी का पुल मरम्मत के लिए बंद किया जा रहा है। इस दौरान पुल से होकर पैदल गुजरने वालों पर भी रोक रहेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुल की मरम्मत के लिए साढ़े चार करोड़ की धनराशि आवंटित कर दी है। इसके लिए शुक्रवार से काम शुरू हो गया। औरैया और जालौन जिले को जोड़ने के लिए शेरगढ़ घाट पर बना यमुना नदी का पुल मरम्मत कार्य तक के लिए पूरी तरह से बंद करने की तैयारी शुक्रवार को शुरू कर दी गई। जेसीबी से मार्ग अवरूद्ध किया जा रहा है। इस सूचना से औरैया जनपद और जालौन जिले के औरैया से सटे हुए क्षेत्र वासियों को एक बड़ा झटका लगा है। इस दौरान औरैया और जालौन के बीच आवागमन के लिए वाया कालपी या फिर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का विकल्प रह जाएगा। इससे लोगों को आवागमन के लिए ज्यादा दू...