उरई, जनवरी 20 -- उरई। जागरूकता और रोक के बाद भी झांसी कानपुर रेलमार्ग पर रेलवे ट्रैक व ब्रिज पर रील बनाने वालों पर रेलवे सुरक्षा बल की कार्रवाई जारी है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार यादव ने बताया कि पिछले दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से मिली शिकायत के आधार पर यमुना ब्रिज पर रील बनाने के मामले में उप निरीक्षक देशराज सिंह व हेड कांस्टेबल रुदल साहनी ने ग्राम सेल्हूपुर थाना देवराहट जिला कानपुर देहात में छापा मारकर रील बनाने वाली युवती कामिनी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की। वहीं, रील/वीडियो बनाने वाले सचिन सिंह पुत्र जयराम दिवाकर के विरुद्ध रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इसके अलावा युवती के नाम दर्शाये गए युवक दीपेंद्र को मामले में वांछित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...