फतेहपुर, नवम्बर 19 -- खागा, संवाददाता। किशनपुर में काफी मशक्कत के बाद तैयार हुए यमुना पुल पर जल्द ही ओवरलोडिंग व गुणवत्ता के दाग लग गए, जिसके चलते लोग पुल से यमुना नदी पार नहीं कर पा रहे हैं। किशनपुर दांदो पुल बीते साल किसी तरह बनकर तैयार तो हो गया लेकिन इस पुल में इतने पेंच हैं कि अब तक 'मुकम्मल' तरीके से आवागमन शुरू नहीं किया जा सका है। इस समय तुर्की नाले के क्षतिग्रस्त होने से वाहनों का आवागमन बंद है। 2016 में आगाज किए गए पक्के पुल का निर्माण कई डेडलाइन के बाद किसी तरह अंजाम तक तो पहुंच गया लेकिन नौ साल बाद भी इसका संचालन पूरी क्षमता के साथ नहीं हो पा रहा है। लोकार्पण के बाद जैसे ही मौरंग, ईंट व गिट्टी से लदे ओवरलोड वाहनों का निकलना शुरू हुआ, वैसे ही अप्रोच धंस गया। खतरे को देखते हुए हैवी वाहनों पर रोक लगाई गई लेकिन कुछ समय बाद हल्के व...