शामली, मई 6 -- पानीपत से कांधला अपने घर लौटते समय हरियाणा की सनौली पुलिस ने दो सगे भाईयों के साथ मारपीट की। आरोप है कि एक भाई से 15 हजार रुपये लेने के बाद उसे छोड़ दिया, जबकि दूसरे भाई 22 वर्षीय विजय निवासी कांधला को शव अगले दिन सनौली पुलिस चौकी के पास यमुना पुल के नीचे मिला। वहीं, परिजनों ने हरियाणा पुलिस पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया तथा पानीपत खटीमा राजमार्ग पर जाम लगा दिया। बाद में पुलिस द्वारा कार्रवाई के आश्वासन पर जाम खोला गया। कांधला के मोहल्ला शेखजादगान निवासी अजय और विजय दो सगे भाई शादी में कैटरिंग का काम करते थे। रविवार शाम दोनों कुरुक्षेत्र से कांधला आ रहे थे। पानीपत से दोनों भाई टेंपो में बैठ गए। अजय ने बताया कि सनौली क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास दोनों भाई टेंपो में सवार थे। इसी दौरान सनौली थाने के ए...