फतेहपुर, अप्रैल 17 -- फतेहपुर। दोआबा क्षेत्र में यमुना उस पार से आए बंदरों ने ऐसा आतंक मचा रखा है कि ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है। बंदर न केवल घरों में घुसकर खाने-पीने का नष्ट कर रहे हैं। बल्कि लोगों को दौड़ाकर काट भी रहे हैं। पिछले एक माह में एक वृद्ध की बंदर के काटने से मौत हो चुकी है। भय का आलम यह है कि लोग छत से कूदकर जान बचा रहे हैं। महिलाओं को खाना बनाते वक्त डंडा लेकर बैठना पड़ रहा है, ताकि अचानक हुए हमले से खुद को बचाया जा सकें। बंदरों ने फलदार पेड़ों को भी नुकसान पहुंचाया है और कीमती सामान तक उठा ले जा रहे हैं। जिले के कोरसम, बिंदकी, जाफरबाद, गौसपुर, हसवां, रमवां दतौली, रसूलपुर, खटौली समेत अन्य कई गांवों में बंदरों को आतंक छाया हुआ है। ग्रामीणों ने बच्चों की सुरक्षा के लिए छतों पर जाने वाले जीने के दरवाजों में ताले लगाना शुर...