हमीरपुर, जनवरी 20 -- हमीरपुर। यमुना पाथवे में चोरों ने बीती रात सौर ऊर्जा के पोल की बैटरी चुराने का किया प्रयास। पाथवे के चौकीदार के विरोध करने पर चोर पथराव करते हुए बैटरी छोड़कर भाग निकले। चौकीदार ने बताया कि चोरी की संख्या दो थी। सूचना देने पर यूपी 112 पुलिस भी मौके पर आ गई। चौकीदार ने बताया कि रात करीब 12 बजे के आसपास दो चोर सौर ऊर्जा के पोल की बैटरी चोरी करते हुए भागने की फिराक में थे, उसने जब दोनों को खदेड़ा तो उन्होंने पथराव कर दिया, जिससे एक पत्थर उसके पैर में लगा। लेकिन चोर बैटरी चोरी करके नहीं ले जा सके। सूचना पर रात में ही यूपी 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंच गए। लेकिन चोर फरार हो चुके थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...