आगरा, जुलाई 26 -- नगर निगम ने कैलाश मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा और सुंदरता के लिहाज से व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंदिर तक पहुंचने वाले मार्गों को रोशन और सुरक्षित बनाने के लिए नगर निगम ने कई ठोस कदम उठाए गए हैं। मंदिर पर यमुना किनारे बैरिकेडिंग कराने के साथ घाट को ग्रीन नेट से कवर कराया गया है। मुख्य अभियंता विद्युत एवं यांत्रिक अजय कुमार राम ने बताया नेशनल हाइवे से लेकर मंदिर परिसर तक लगभग तीन दर्जन स्थानों पर स्थाई लाइटें लगवाई गई हैं, जबकि मंदिर के आसपास के क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक अस्थाई लाइटें भी लगाई गई हैं। प्रकाश व्यवस्था से रात के समय श्रद्धालुओं को आने-जाने में सुविधा होगी। सुरक्षा के लिहाज से नगर निगम ने यमुना किनारे बैरिकेडिंग कराई है। नदी किनारे ग्रीन नेट लगाकर सुरक्षित सीमांकन किया गया है, जिससे मेले के दौरान किसी भ...