बागपत, सितम्बर 25 -- नगर पालिका परिषद बागपत ने बुधवार को यमुना पक्का घाट पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान आयोजित हुआ। जिलाधिकारी अस्मिता लाल, उप जिलाधिकारी अमरचंद वर्मा सहित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने पौधरोपण कर स्वच्छता की शपथ दिलाई। स्वच्छ सारथी क्लब की छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुति देकर स्वच्छता संदेश दिया। अभियान में सीटीयू क्षेत्र के सौंदर्यीकरण, वृक्षारोपण, कूड़ा पृथक्करण, डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण व प्रतिबंधित पॉलिथीन-थर्माकोल के उपयोग पर रोक जैसे विषयों पर जागरूकता दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...