शामली, अगस्त 25 -- थाना भवन से गढ़ी पुख्ता मार्ग पर स्थित पूर्वी यमुना नहर के पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। आननफानन में लोक निर्माण विभाग को उक्त पुलिस ने उक्त पुल से आवागन बंद कर दिया। इससे कई गांवों का संपर्क टूटा गया है। यमुना नहर का पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के चलते रास्ता बंद हो गया है। विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से पुल से आवागमन बंद किया। थाना भवन से हसनपुर, यारपुर, केल, खेड़ा गदाई और राझड,गढ़ी पुख्ता जाने वाले मुख्य मार्ग पर खेड़ा गदाई गांव मे यमुना नहर पर नये पुल का निर्माण कार्य चल रहा है अभी तक पुराने पुल से ही आवागमन हो रहा है पुल के पच्छिम मे विभाग द्वारा गहरा गट्ठा खोदा गया था लेकिन पानी के कटाव के कारण मिटटी बहने से पुराना पुल का पश्चिमी हिस्सा वैठ गया व पुल के बीच पिलर क्षतिग्रस्त । जिस कारण ग्रामीणों का नगर से संपर्क ...