सहारनपुर, सितम्बर 1 -- हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए करीब सवा तीन लाख़ क्युसेक पानी के कारण यमुना नदी में आये उफान से तटवर्ती गांवों में बाढ़ का खतरा बन गया है। जिसके बाद यमुना नदी से सटे गांवों के ग्रामीण दहशत में है। वहीं किसी भी स्थिति से निपटने को प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। सोमवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश होने के कारण खेतों से लेकर मोहल्लों की गलियां भी पानी से नदियों में तब्दील हो गई। नगर के कईं इलाकों में घरों व दुकानों में पानी घुस गया। जबकि क्षेत्र के गांव टाबर, नसरुल्लागढ़, रानीपुर, बाधी, फतेहपुर आदि गांवों यमुना नदी के पानी से बाढ़ का खतरा बना हुआ है। तटवर्ती गांवों के पास यमुना नदी ने सैंकड़ो बीघा भूमि का कटान कर दिया है। जिससे किसानों को भारी हानि हुई है। किसान प्रदीप सिंह, प्रवीण चौधरी, परमजीत राणा, शिवकुमार, भोपाल सिं...