बागपत, फरवरी 24 -- निवाड़ा गांव के पास यमुना नदी में पांच वर्षीय बच्चे का शव बरामद हुआ। बच्चे के साथ कपड़ों की पोटली भी बंधी हुई थी। सूचना पर बागपत के साथ ही हरियाणा पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल हरियाणा का पाया गया। जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं, आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की अपहरण के बाद हत्या की गई है, क्योंकि बच्चे के साथ उसके कपड़ों की पोटली भी बंधी हुई थी। रविवार की सुबह करीब नौ बजे बागपत कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की यमुना नदी में बच्चे का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद बागपत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच की गई, तो पता चला कि जिस स्थान पर बच्चे का शव पड़ा मिला है, वह स्थान हरियाणा की सीमा के अंर्तगत आता है। जिसके बाद हरियाणा पुलिस को बच्चे का शव मिलने की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही ...